¡Sorpréndeme!

East UP की 156 या West UP की 136 सीटें, BJP और SP का कहां पर ज्यादा जोर | UP Chunav 2022

2021-12-07 1 Dailymotion

UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) का बिगुल बज चुका है और सभी दल जी जान से मिशन 2022 में जुट गए हैं। बीजेपी (BJP) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पूर्वांचल का चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं, तो उधर सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी (RLD) मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पश्चिमांचल में चुनावी रैली कर रहे हैं। पूर्वी यूपी (East UP) से विधानसभा की 156 सीटें आती हैं तो पश्चिमी यूपी (West UP) के 6 मंडल से 136 सीटें। पूरब में ब्राह्मणों (Brahmins) और पिछड़ा मतदाताओं (OBC Votes) का वर्चस्व है तो पश्चिम में जाटों (Jat) और जाटवों (Jatav) का...यही वजह है कि कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) को भी इन इलाकों से उम्मीद है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर डालते हैं कि पूरब बनाम पश्चिम की इस लड़ाई में यूपी की सत्ता की चाभी किसके हाथों में है।